Wednesday, April 10, 2019

इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर कैसे बने



इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर कैसे बने


इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिसर



                            
 Image result for income tax officer
         
भारत सरकार की आय का प्रमुख स्त्रोत इनकम टैक्स या आयकर विभाग है, इसका कार्य सीबीडीटी (CBDT) अर्थात केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा देखा जाता है, प्रत्यक्ष करों के कलेक्शन और प्रोसेसिंग को इनकम टैक्स ऑफिसर्स देखते है, इसमें इनकम टैक्स ऑफिसर्स की  महत्वपूर्ण  भूमिका होती है, हमारे देश में आयकर अधिकारी को अच्छे वेतन के साथ-साथ सम्मान भी अधिक मिलता है, जिसके कारण छात्रों में इस पद को प्राप्त करनें में काफी रूचि देखनें को मिलती है, यह पद छात्रों के करियर के लिए एक बेहतर विकल्प है, यदि आप इनकम टैक्स अधिकारी बनना चाहते है, तो इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
आयकर विभाग में अधिकारी बननें के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना अनिवार्य ‌है |

आयु मापदंड (Age Limit)

इनकम टैक्स अधिकारी पद के लिए आवेदन करनें के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है, आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में  एससी, एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष तथा पीडब्लूडी को दस वर्ष की छूट प्राप्त होती है |

शारीरिक योग्यता‌

पुरुषमहिलाएं
उँचाई  – 157.5 सेमीउँचाई ( height ) – 152 सेमी |
सीना फुलाया हुआ – 81 सेमीवजन ( Weight ) – 48 सेमी |
पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी तय करनापैदल चलकर 20 मिनिट मे 1 Km दूरी |
साइक्लिंग कर के‌ 30 मिनिट मे 8km दूरी तय करनासाइक्लिंग कर के‌ 20 मिनिट मे 3 Km दूरी तय करना |
इनकम टैक्स अधिकारी बननें हेतु परीक्षा 
आयकर विभाग में ‌ अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है, एसएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है, तथा यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है |
  • प्रारम्भिक परीक्षा  (Preliminary Exam )
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam )
  • साक्षात्कार (Interviews)

1.प्रारम्भिक परीक्षा 

प्रारम्भिक परीक्षा आयकर अधिकारी बननें के लिए पहला चरण होता है,  आवेदन करनें के पश्चात आवेदको को इस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है, प्रारम्भिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है, पहले प्रश्न पत्र में सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धिमत्ता से तथा दूसरे प्रश्न पत्र में अंकगणित से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

प्रारम्भिक परीक्षा  पैटर्न   

विषयप्रश्न स० अंकसमय
जनरल इंटेलिजेंस और  जनरल अवेयरनेस1001002 घंटे
अंकगणित1001002 घंटे

2.मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होते है, इस परीक्षा में सामान्य अध्यन, भाषा, संचार कौशल और लेखन से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

मुख्य परीक्षा पैटर्न    

विषयअंकसमय
सामान्य अध्ययन2003 घंटे
इंग्लिश1002 घंटे 20 मिनट
अंकगणित2004 घंटे
भाषा1002 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन2002 घंटे 20 मिनट


3.साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, साक्षात्कार में व्यक्तित्व परीक्षण के दौरान मूल्यांकन गुणों में से कुछ मानसिक सतर्कता, स्पष्ट और तार्किक प्रदर्शनी, आत्मविश्वास , विविधता, शक्तियों, न्याय के संतुलन,बौद्धिक स्तर का आकलन किया जाता है, साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी के मानसिक गुणों को प्रकट करनें का तरीका,उद्देश्य तथा बातचीत पर विशेष महत्व दिया जाता है,  अन्त में एक मेरिट सूची बनाई जाती है, जिसमें  सभी अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार रैंक प्रदान की जाती है, जिन आवेदको का नाम मेरिट में सम्मिलित किया जाता है, उन्हें आयकर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है ।

इनकम टैक्स अधिकारी का वेतन (Salary)

इनकम टैक्स अधिकारी को मासिक वेतन के रूप में 9,300 से 34,600 रुपए तक प्राप्त होती हैं, इसके अतिरिक्त उन्हें वाहन, कर्मचारी, निवास हेतु भवन आदि सुविधाए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है |

आवेदन फार्म (Application Form)

इनकम टैक्स अधिकारी बननें हेतु परीक्षा की अधिसूचना प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में जारी की जाती है, यह अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र, इन्टरनेट और अन्य प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है, जिसमें आवेदन सम्बन्धी सभी जानकारियां दी जाती है |


No comments:

Post a Comment

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने ?

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने Agricultural Scientist  कैसे बने ? भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ पर अधिकांश लोग...