Thursday, April 4, 2019

हैकर कैसे बने ?

हैकर कैसे बने * जाने एथिकल हैकिंग के कोर्स?

साइबर के क्षेत्र में हैकिंग शब्‍द से सामन्यतः सभी लोग भयभीत हो जाते है, वास्तविक रूप में हैकिंग वायरस की ही भांति कम्‍प्‍यूटर की एक बड़ी समस्‍या है | हैकिंग के द्वारा हैकर आपके कम्‍यूटर या आपके अकाउंट पर पूर्ण रूप से कब्ज़ा कर लेते है और इस प्रकार वह आपका डाटा चुराने या नष्ट करने की पूरी छूट प्राप्त कर लेते है | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस समस्या से निपटने के लिए एथिकल हैकर्स का कोर्स कराया जा रहा है | यदि आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इस पेज पर एथिकल हैकिंग के कोर्स की जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है |

                              Related image

एथिकल हैकर्स क्या है ?

यह एक प्रकार से आईटी सिक्‍योरिटी प्रोफेशनल होता है, इसमें एक हैकर की सभी योग्यताए होती है, परन्तु वह इनका प्रयोग कम्‍प्‍यूटर व साइबर वर्ल्‍ड में सुरक्षात्‍मक उद्देश्‍यों के लिए करते हैं, इसलिए इन्हे सुरक्षा विश्‍लेषक, पैनीट्रेशन टेस्‍टर्स या व्‍हाइट हैकर के नाम से जाना जाता है | यह अपनी कंपनी के इंर्फोमेशन सिस्‍टम को सुरक्षित रखने का कार्य करते है | यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए इसमें आवश्यकता पड़ने पर 24 घंटे कार्य करने की आशा व्यक्त की जाती है |

योग्‍यता

इस क्षेत्र में आपको प्रवेश लिए आपको कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामिंग के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए | इसके लिए आपको कम्‍प्‍यूटर साइंस, इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी या कम्‍प्‍यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री लेना अनिवार्य हो जाता है |
इस शैक्षिणक योग्‍यता के अतिरिक्त आपको प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज और कम्‍प्‍यूटर में प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम जैसे विंडोज या लिनक्‍स के विषय में आवश्यक ज्ञान होना अनिवार्य है |
रोजगार के अवसर
एथिकल हैकिंग कोर्स करने के उपरांत आपको विभिन्‍न मल्‍टीनेशनल कंपनियों, छोटी और मध्‍यम आकार की इंटरप्राइजेस में बड़े पैमाने पर सिक्‍योरिटी एडमिनिस्‍ट्रेटर, नेटवर्क सिक्‍योरिटी स्‍पेशलिस्‍ट और फोरेंसिक ऑर्गनाइजेशंस में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो जाता है, इसके साथ ही सरकारी विभागों की साइबर सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्‍थाओं में भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते है | आप साइबर सिक्‍योरिटी कंसल्‍टेंट के रूप में भी अच्छी आय प्राप्त कर सकते है |

वेतन

एथिकल हैकिंग कोर्स करने के बाद आप शुरुआत में प्रति माह 27,000 से 30,000 रूपये प्राप्त कर सकते है | जिन लोंगो के पास अन्य विषय की डिग्री है, उन्हें प्रारम्भ में प्रतिमाह 20,000 रूपये आसानी से प्राप्त हो सकते है |


कोर्सेस

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ
  • सीसीएनए सर्टिफिकेशन
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकर
  • सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्‍टम सिक्‍योरिटी प्रोफेशन
  • एसएससी साइबर फॉरेंसिक्‍स एंड इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी
  • पीजी डिप्‍लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्‍स
  • पीजी डिप्‍लोमा इन साइबर लॉ
  • एडवासं डिप्‍लोमा इन एथिकल हैकिंग

कोर्स की फीस

भारत में एथिकल हैकिंग कोर्स की फीस 9000 से 18000 प्रति माह है | यह संस्थान पर भी निर्भर करता है |


प्रमुख संस्‍थान
  1. 1.एनआईईएलआईटी
  2. 2.सीईआरटी
  3. 3.इंडियन स्‍कूल ऑफ एथिकल हैकिंग
  4. 4.तिलक महाराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी
  5. 5.इन्‍नोबज नॉलेज सॉल्‍यूशंस प्रा.लि
  6. 6.इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी

No comments:

Post a Comment

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने ?

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने Agricultural Scientist  कैसे बने ? भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ पर अधिकांश लोग...