Sunday, March 31, 2019

Bank Manager Kaise Bane in Hindi: 
आज के समय में हर कोई यह चाहता है कि वो डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनने की सोच रखता है यदि आप सोच रहे हो की आप एक बैंक मैनेजर बनने के काबिल है, तो आपकी ये सोच सही हो सकती है|क्योकि बैंक मैनेजर आज के समय में सबसे ज्यादा अच्छा प्रोफाइल भी बन चुका है और आज के समये में सबसे ज्यादा कम्पटीशन वाली जॉब प्रोफाइल भी बैंकिंग ही है क्योकि हर कोई ये नौकरी करना पसंद करता है|अगर आप भी बैंक की नौकरी कर बैंक में करियर बनाना चाहते हैं तो पढ़ें bank manager in hindi जिसमे हमने बताया हैं बैंक जॉब के लिए क्या करें, तो आइये देखें बैंक मैनेजर के लिए क्या करे.
Image result for state bank of india

बैंक पीओ के लिए क्वालिफिकेशन

अगर आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो निचे दी हुई जानकारी अवश्य जान लें| बैंक मैनेजर के लिए योग्यता इस प्रकार हैं :
  1. आप को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है|
  2. उस के बाद आप को मास्टर डिग्री जैसी हाई स्टडी करनी होगी |
  3. आप के अच्छे अंक होने जरुरी है 60%+ कि अंक होने से आप को ये जॉब मिल सकता है. 60% से काम
  4. अंक से भी जॉब मिल जायेगा अगर आप उतना हार्ड वर्क करोगे तब| .
  5. आप की उम्र कम से कम 21+ होने जरुरी है .

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करना चाहिए

  1. पहला चरण: इसके पहले चरण में आप का लिखत परीक्षा देनी होगी जिस मे आप से सभी प्रकार के प्रश्न जैसे कि सामन्य ज्ञान और करंट अफेयर्स , जनरल इंग्लिश, मैथ , तार्किक प्रश्न इत्यादि होंगे जिन का आप को उतर देना होगा तथा यदि आप उन प्रशनो के उतरो को सही प्रमाण में दे पाते है तो आप को दूसरे चरण के लिए बुलया जाता है|
  2. दूसरा चरण: इस दूसरे चरण में आप के साथ एक और इंटरव्यू होता है जो कि अफसरों द्वारा लिया जाता है इसमें आप से कुछ प्रश्न पूछे जाते है और यदि आप उन प्रशनो का भी उतर सुचारु रूप सी दे पाते है तो फिर आप को अगले चरण में जाने की अनुमति प्राप्त होती है |
  3. तीसरा चरण: इस चरण के दौरान आप को फिर एक समूह में बैठ्या जाता है जिस मे और भी लोग मौजूद होते है उसी पदवी के लिए जिस के लिए अपने कड़ी मेहनत की है यहाँ पर वह आप को एक विषय दिया जाता है जिस पर आप को अपने विचार व्यक्त करने होते है |
उस दौरान वो आप का बात करने का तरीका व समझाने कि शक्ति को जज करते है और उसी अनुसार आप को अंक प्रदान किये जाते है | यदि आप इस परीक्षा में भी अवल होते है तो आप अपना उद्देश्ये को पूरा कर चुके है समझ लीजिये क्योकि इस परीक्षा के बाद आपको अप्रूवल लेटर प्राप्त हो जाता है |
Image result for state bank of india
आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है . उसके बाद आप को बैंक मैनेजर कि पदवी के लिए एग्जाम देना होगा उसके बाद आप को इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगा और ग्रुप डिस्कसन करना होगा . अगर आप ये सरे एक्साम्स में खरे उतरोगे तो आप को कुछ दिनों के बाद पोस्ट में आप की अपॉइंटमेंट लेटर आएगा और आप जॉब ज्वाइन करके बन जाओगे बैंक मैनेजर और आपका सपना पूरा हो जायेगा |
ऊपर दिए हुए सुझाव व तरीको का अच्छे से पालन करने से आप अपना लक्ष्ये को आराम से प्राप्त पाएंगे और आप अब जान गए होंगे की बैंक मैनेजर कैसे बने| आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|

No comments:

Post a Comment

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने ?

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने Agricultural Scientist  कैसे बने ? भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ पर अधिकांश लोग...