Friday, April 5, 2019

लोक कल्याण मित्र क्या है ? कैसे बने

लोक कल्याण मित्र कैसे बनते है ? 


उत्तर प्रदेश राज्य सरकार नें लोक कल्याण मित्र को नियुक्त करनें का निर्णय लिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सके, अधिकांशतः देखा गया है, कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सबसे बाद में प्राप्त होता है और कभी-कभी उन तक सूचना ही नहीं प्राप्त होती है, जिससे वह लाभ से वंचित रह जाते है, इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार नें लोक कल्याण मित्रो की नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है, जो प्रत्येक गाँव में जाकर योजना को लोगों तक पहुचायेगा |
                         Image result for लोक कल्याण मित्र कैसे बनते है ?

प्रत्येक ब्लॉक में एक लोक कल्याण मित्र की भर्ती की जाएगी उस ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी लोक कल्याण मित्र की होगी |  इस पेज पर लोक कल्याण मित्र बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है |


लोक कल्याण मित्र का कार्य

लोक कल्याण मित्र के पद नियुक्त व्यक्ति को अपने क्षेत्र के सभी गावों में सरकारी योजनाओं के विषय में बताना और समझाना होगा, यदि कोई लाभार्थी सरकारी योजना से वंचित रह जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी लोक कल्याण मित्र की होगी और इसके लिए उन्हें  पद से बर्खास्त भी किया जा सकता है, इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार नें इस पद पर कार्य करनें वाले अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया है, यदि अभ्यर्थी की सेवाएं संतोषजनक पायी जाती है, तो एक वर्ष के लिए अनुबंध और बढ़ाया जा सकता है |

चयन प्रक्रिया 

यूपी सरकार के द्वारा लोक कल्याण मित्र के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा,  यह परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, परीक्षा का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा |

योग्यता

लोक कल्याण मित्र के लिए अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
अनुभव
लोक कल्याण मित्र के लिए अभ्यर्थी के पास दो साल का सामाजिक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए , इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को कम्प्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है |

आयु

लोक कल्याण मित्र के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गयी है |

इन्टर्नशिप कार्यक्रम

सरकार नें यह भर्ती इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत करने का निर्णय लिया है, इन्टर्नशिप कार्यक्रम टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गिरि इंस्टिट्यूट और कुछ अन्य प्रबन्धन संस्थाओं के माध्यम से आयोजित की जाएगी |

वेतन

लोक कल्याण मित्र को 25000 हजार रु० प्रति महीने और यात्रा भत्ता के रूप में 5 हजार रु० प्रति महीने प्राप्त होंगे |

लोक कल्याण मित्र परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नअंक
सामान्य हिंदी2525
गणित2525
सामान्य ज्ञान2525
ग्राम समाज एवं विकास2525
कुल100100
लोक कल्याण मित्र पाठ्यक्रम
जनरल नॉलेज,जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, हिंदी, कंप्यूटर, ग्राम समाज एवं विकास, ग्रामीण विकास के लिए सरकारी योजनायें इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे इसलिए इनका अध्ययन अच्छे से करना चाहिए |

No comments:

Post a Comment

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने ?

कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) कैसे बने Agricultural Scientist  कैसे बने ? भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ पर अधिकांश लोग...